CAPF eAwas Portal login & Registration @ eawas.capf.gov.in Portal | सीएपीएफ ई आवास पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, benefits व eligbilty जाने – हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी ने देश की सेवा में लगें भारतीय जवानों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु एक नए पोर्टल का शुभारंभ किया है, जिसका नाम CAPF eAwas Portal है। देश की राजधानी, दिल्ली में शुरू की गयी सीएपीएफ ई-पोर्टल के माध्यम से सभी सीएपीएफ कर्मचारियों को रहने हेतु आवासीय सुविधा आवंटित करने का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही लाभार्थी कर्मचारी आवास आवंटन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी इस पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन प्रारूप में प्राप्त कर सकेंगे। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से eawas.capf.gov.in पोर्टल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, अतः हमारे साथ अंत तक अवश्य बनें रहें।
WHAT'S IN THIS POST ?
CAPF eAwas Portal क्या है?
केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कर्मियों की आवासीय संतुष्टि स्तर को बढ़ाने के लिए CAPF eAwas पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के लॉन्च कार्यक्रम में, अमित शाह जी ने बताया कि CAPF में पहले एक वर्ण व्यवस्था थी, जहां से आवास का निर्धारण किया जाता था और कर्मियों को उसी जगह पर रहना होता था। लेकिन अब CAPF eAwas वेब पोर्टल के माध्यम से यह वर्ण व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। इस पोर्टल के ज़रिए, एक बल के खाली आवासों को दूसरे बल के इच्छुक कर्मियों को आवंटित किया जा सकेगा। इस पोर्टल में यह प्रावधान है कि यदि किसी विशेष बल के आवास को किसी कारणवश चार महीने के लिए आवंटित नहीं किया जाता है, तो CAPF के कर्मी उस खाली आवास के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा सीएपीएफ ई-पोर्टल के द्वारा आवासों की मांगों का विश्लेषण करके विभिन्न स्थानों पर नए आवासों के निर्माण की योजना बनाने में भी मदद मिलेगी। सरकार द्वारा शुरू किया गया यह ऑनलाइन वेब पोर्टल सीएपीएफ कर्मियों की आवासीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने में मील का पत्थर साबित होगा।
CAPF eAwas Portal Highlights
पोर्टल का नाम | सीएपीएफई आवास पोर्टल |
किसने की पोर्टल की घोषणा | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | CAPF कर्मियों को आवास संतुष्टि पहुंचाना |
लाभार्थी | केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जवान |
श्रेणी | केंद्रीय सरकार पोर्टल |
आधिकारिक वेबसाइट | https://eawas.capf.gov.in |
सीएपीएफ पोर्टल के द्वारा CAPF कर्मियों में आवासीय संतुष्टि अनुपात बढ़ा
इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ के बलों में आवासीय संतुष्टि 13% तक बढ़ गई है। अमित शाह जी ने बताया है कि जब भाजपा सरकार 2014 में सत्ता में आई थी तो उस समय सीएपीएफ में आवासीय संतुष्टि अनुपात 33-34% था अब यह आंकड़ा बढ़कर 48% हो गया है। गृह मंत्रालय ने पिछले 8 साल में लगभग 31000 आवासों का निर्माण किया है। इस समय 17000 आवास निर्माणाधीन हैं और 15000 अतिरिक्त आवासों का निर्माण प्रस्तावित है। इन सभी आवासों का निर्माण हो जाने के बाद आवासीय संतुष्टि का स्तर बढ़कर 60% हो जाएगा। केंद्र सरकार का CAPF eAwas Portal 2023 के द्वारा 2024 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में आवासीय संतुष्टि के अनुपात को 74% तक पहुंचाना है।
CAPF eAwas Portal का उद्देश्य
केंद्र सरकार का सीएपीएफ ई-पोर्टल 2023 को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य सीएपीएफ कर्मियों की आवासीय संतुष्टि अनुपात को बढ़ाना है क्योंकि सीएपीएफ में ऐसी व्यवस्था बनी हुई है कि जिस फोर्स (बल) के लिए मकानों का निर्माण किया गया है उन्हें ही वह मकान आवंटित किए जाएंगे। जिसके कारण सीएपीएफ कर्मियों में आवासीय संतुष्टि अनुपात बहुत कम है। लेकिन अब CAPF eAwas Portal के माध्यम से इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। इस पोर्टल के द्वारा खाली पड़ा हुआ एक फोर्स का मकान दूसरे इच्छुक फोर्स के कर्मी को दिया जा सकेगा। वर्तमान समय में मौजूदा आंकड़ों के अनुसार सीएपीएफ के लगभग सभी फोर्स के कुल मिलाकर 19% आवास खाली पड़े हैं। जिन्हें अब इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ के किसी भी इच्छुक फोर्स के कर्मी को दिया जा सकेगा।
CAPF eAwas Portal benefits पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं
- सीएपीएफ ई-पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऑनलाइन पहल है, जिसके माध्यम से सीएपीएफ कर्मियों के आवास आवंटन का प्रबंध ऑनलाइन प्रारूप में किया जाता है।
- इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ के पात्र कर्मचारियों को आवासीय क्वार्टर अथवा एसएफए के ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवंटन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इसके साथ ही सरकार ने CAPF eAwas Portal benefits के मौजूदा हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी में भी संशोधन किया गया है।
- मौजूदा हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी के तहत किसी विशेष बलों के लिए निर्मित आवास किसी अन्य बालों के कर्मियों को आवंटित नहीं किये जाते थे।
- अब सरकार द्वारा संशोधित हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी के तहत किसी विशेष बलों के लिए निर्मित आवासों को इच्छुक दूसरे बलों के कर्मियों को भी आवंटित किये जाने का प्रावधान है।
- इस प्रावधान की सहायता से सीएपीएफ में आवासीय संतुष्टि अनुपात को बढ़ावा मिलेगा एवं अब सीएपीएफ जवान न केवल अपने बल में उपलब्ध आवास की खोज कर सकेंगे अपितु अन्य बलों के लिए निर्मित आवासों में भी उपलब्ध आवास की खोज कर सकेंगे।
- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी CAPF eAwas Portal benefits के माध्यम से सरकार विभिन्न स्थानों पर सीएपीएफ कर्मियों के आवास माँग का विश्लेषण करके नए आवासों का निर्माण कर सकेगी।
- इसके साथ ही, इस पोर्टल की सहायता से आवासीय क्वार्टरों एवं सेप्रेट फैमली हाउसिंग (एसएफए) की सूची तैयार करने में भी सहायता मिलेगी।
- इसके अतिरिक्त, इस पोर्टल पर आवास हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार कर्मियों को एसएमएस एवं ईमेल द्वारा सूचित किये जाने का प्रावधान भी है।
CAPF eAwas Portal eligbilty & मानदंड
किसी भी सरकारी सेवा एवं सुविधा के लाभों को उठाने के लिए उम्मीदवारों को उस पहल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है। इसी प्रकार, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई CAPF eAwas Portal eligbilty पोर्टल से संबंधित लाभ प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:-
- सीएपीएफ ई-पोर्टल के तहत आवासीय आवासों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इसके साथ ही, आवेदक को आवासीय आवासों हेतु आवेदन करने के लिए सशस्त्र पुलिस संगठन (सीएपीएफ) में असम राइफल्स (एआर), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), इंडो तिब्बतन सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) अथवा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का जवान होना चाहिए।
CAPF eAwas Portal Registration करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले इच्छुक आवेदक सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जाएगा।

- अब आपको हम पेज पर मौजूद CAPF eAwas Portal Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपने सभी जरूरी जानकारी प्रदान करनी है
- इसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है

- पोर्टल के होमपेज पर आपको मेन्यू बार में Log in पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक पेज खुलकर आ जाएगा। जिस पर ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर Sign in के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करके Submit OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- लॉगिन करने के बाद आप अपना पर्सनल इन्फॉर्मेशन चेक कर सकतें हैं।
- साइट नई होने की वजह से अगर आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन पूरी तरह अपडेट नही है तो आप उसे अपडेट करके सेव कर दे।
- अब आपको Apply for allotment पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जो साधारण पूल और पृथक परिवार आवास पूल है। दोनों पूलों में उपलब्ध रिक्तियों की सूची दिखाई देगी।
- अब आप अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
- इस प्रकार CAPF eAwas Portal पर आवास के लिए आवेदन किया जा सकता है।
CAPF eAwas Portal login कैसे करें?
- सबसे पहले आपको CAPF eAwas Portal पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- पोर्टल के मेन्यू बार में आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है।

- अब आपको Sign in के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इस प्रकार आप सीएपीएफ पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
Services देखें
- सबसे पहले आपको CAPF eAwas Portal पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- पोर्टल के मेन्यू बार में आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद एक पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहां पर आपको पोर्टल पर मौजूद सभी सर्विस की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी
FAQ’S CAPF eAwas Portal
सीएपीएफ कर्मियों को CAPF eAwas Portal login से आवास की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं उन्हें आवास के आवंटन से जुडी जनकारी भी ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी। आवेदक कर्मियों को पोर्टल के माध्यम से उनके मोबाइल और ईमेल पर आवास सम्बन्धी सूचना भी प्राप्त होगी।
आप केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ऑनलाइन CAPF eAwas Portal login पर अपना पंजीकरण आसानी से कर सकते हैं आपको इसके लिए वेबसाइट पर विजिट करना होगा वेबसाइट के मुख्य पेज पर मेनूबार में आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरें।
देश की रक्षा में लगे हुए जवानों और उनके परिवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल को शुरू किया गया है जिसे नाम CAPF eAwas Portal है। इस पोर्टल पर जवानों को आवास विवरण मिल सकेगा तथा वह उपलब्ध आवास को इस पोर्टल की हेल्प से खोज सकेंगे। और ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सीएपीएफ ई-पोर्टल के तहत आवासीय आवासों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।