आजकल तो आप लोग देखते होंगे मोटरसाइकिल या कोई गाड़ी हो उसमें ड्राइविंग लाइसेंस का बहुत जरूरी है कुछ समय पहले हम लोग को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकारी ऑफिस में जाना पड़ता था या आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता था आजकल आप लोग घर बैठे ही ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं जो व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करना चाहते हैं उनका वर्ष कम से कम 18 साल से ऊपर होना ही चाहिए। इसमें आपको अपना आयु सीमा गाड़ी की डीटेल्स समय बहुत जानकारी देना पड़ेगा। driving licence| driving licence apply 2022 driving license apply age driving license age limit driving license form
अगर आप सभी जानकारी सही देते हैं तो आपका फॉर्म एक्सेप्ट कर लिया जाएगा तो चलिए आज हम बताते हैं कि घर बैठे कैसे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बना सकते हैं और क्या-क्या चीज का जरूरत पड़ता है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में इसके बारे हम आपको पूरा जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं नीचे पूरा पढ़ें।
भारत के जो भी नागरिक के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं या इच्छुक हैं तो पुआ सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आप कर सकते हैं। अब आप टेंशन छोड़ दीजिए की दर-दर के चक्कर काटने से अच्छा है कि आप घर बैठे ऑनलाइन करके ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस उसी व्यक्ति का बनता है जिसको गाड़ी चलाने आता है अगर आपको गाड़ी चलाने नहीं आता है तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेगा या एक पढ़ा कार का वाहन चालक का वाहन पहचान पत्र होता है ड्राइविंग लाइसेंस।
डीएल इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट
- आवेदन करने वाले भारत के नागरिक आवश्यक होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए
- मोबाइल नंबर भी आवश्यक जरूरी है
- पता के रूप में राशन कार्ड,आधार कार्ड, बिजली का बिल,पानी का बिल,पैन कार्ड
- जन्मतिथि का बर्थ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए याद 10 का मार्कशीट होना ही चाहिए
डीएल ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले आधारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आपको अपना राज्य चुनना होगा।
- न्यू लर्निंग लाइसेंस पर क्लिक करना होगा।
- कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
- फोरम में पूछे गए सभी जानकारी को आप को ध्यान पूर्वक से भरना होगा।
- आप को अपना सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
- अब आप एल एल एक्स प्लॉट ऑनलाइन पर क्लिक कर दे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- फिर आपको आरटीओ ऑफिस में जाना पड़ेगा वहीं पर आपका टेस्ट लिया जाएगा और टेस्ट में आप पास हो जाते हैं तो आपको लर्निंग लाइसेंस दे दिया जाएगा।
आप 18 साल के हो गए हैं तो बस कितनी खर्चे में घर बैठे बनवाई है लाइसेंस देखिए पूरी प्रोसेस
क्या आपको पता है वाहन चलाने से ज्यादा मुश्किल काम करने वाले लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का लगता है। इसलिए आरटीओ ऑफिस में लंबे-लंबे लाइन में लगना पड़ता है. प्रोसेस होने के बाद भी काफी समय इंतजार करना पड़ता है। आज के समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत आसान हो गया है। करुणा काल में ज्यादातर कामों को ऑनलाइन प्रोसेस से किया जाता था अब आवेदक बिना किसी ड्राइविंग टेस्ट ड्राइविंग और आरटीओ में आवेदन प्रक्रिया के बिना ही यह ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं आप केंद्र सरकार परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नियमों में बदलाव कर दिया गया है इस नियमों के तहत आप घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं।
आप घर बैठे ही 10 स्टेप्स में ही ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं,इस के लिए बाहर जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगा
आपको पता है करोना महामारी को लेकर बहुत से काम रोक दिया गया था और बहुत से काम घर से ही ऑनलाइन किया जाता था ऐसे में अगर आपके पास दो चक्का या चार चक्का है तो आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं तो सिर्फ 10 स्टेप को फॉलो करके आप ड्राइविंग लाइसेंस पा सकते हैं इसलिए आपको सिर्फ वेबसाइट फॉर ₹350 की पेमेंट करना होगा आइए आपको बताते हैं यह आसान सी 10 स्टेप।
- ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको परिवहन ऑफिस की वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद होम पेज खुल जायेगा यहाँ आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा. उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करें.
- .इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको अपने राज्य को चुनना होगा जहाँ से आप अप्लाई करना चाहते हैं.
- राज्य के चुनाव के बाद ये आपको एक नए पेज पर ले जायेगा जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. इन ऑप्शन में से आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू के ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको ये जानकारी दी जाएगी कि आपको कौन कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी खाली दिए गए बॉक्स में भरनी होगी.
- जानकारी भरने के साथ ही आपको अपने मांगे गए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको अपनी स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा.
- इसके बाद नया पेमेंट का पेज खुल जायेगा जहाँ आपको पहले से निर्धारित 350 रुपए देने होंगे.ये धनराशि जमा करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट विकल्पों का इस्तेमाल करना होगा.
- .सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद एक रिसीप्ट जेनेरेट हो जाएगी,जिसे आप डाउनलोड करके अपने लैपटॉप या फ़ोन में सेव कर सकते हैं.
ऑनलाइन गए भी लेंस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ नीचे दिए गए दस्तावेज को आपको सबमिट करना पड़ेगा।
- फिजिकल फिटनेस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मेडिकल सर्टिफिकेट
क्या आपको पता है ड्राइविंग लाइसेंस का फी कितना होता है चलिए हम आपको बताते हैं।
ऑनलाइन ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कितना रुपए चुकाना पड़ता है यह आप सोच भी नहीं सकते हैं तो यह आपको नीचे दिए गए पैराग्राफ के अनुसार जान सकते हैं आप!! Driving License,driving licence apply 2022 ,driving licence apply 2022,driving license apply age,driving license age limit ,driving license age limit,driving license form,driving license form,driving license form
Sr.No. Particulars Fees:
- Motorcycle 500/-
- Non transport; 600/-
- Transport 1000/-
- Medium goods vehicle 1000/-
- Medium passenger motor vehicle 1000/-
- Heavy goods vehicle 1500/-
- Heavy passenger motor vehicle 1500/-
- Imported motor vehicle 5000/-
- Imported motor cycle 2500/-
- (Any other vehicle not mentioned above 3000/-
बाकी सताई और अनिल के लिए अलग से शुल्क लगाया जाता है जो नीचे भी दिया गया है आप पढ़ सकते हैं
- लर्निंग लाइसेंस 201 रूपी पर लाइसेंस
- डीएल ₹400 रूपी पर लाइसेंस
- डीएल कमर्शियल व्हीकल 600 रूपी पर लाइसेंस
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस फी 1000 रुपए पर लाइसेंस
Posted By: Govinda Rauniyar
Also Read Our Related Posts:
-
How to Download Driving Licence Soft Copy || Download pdf?
-
Sarathi Parivahan license, Driving License Authorized car dealers?
-
PM Kisan Beneficiary status, List 2022, 12th Installment Date?
-
Download PUBG MOBILE LITE 0.23.0 for Android | Uptodown ?
-
UP Scholarship Online Form 2022-23 Post/ Pre Matric scholarship?