Advertisements

Free Course With Certificate in Hindi 2024: 1000 का कोर्स बिल्कुल मुफ्त में जल्दी करे रजिस्ट्रेशन!

free course with certificate free course online free course by government govt free courses 2022 govt free courses registration

नमस्कार मित्रों ,आप सभी लोगों का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में आज हम अपने इस पेज के माध्यम से आप सभी लोगों को एक बेहद ही डिजिटल युग से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं जिसे जानने के बाद आप भी कई सारी कोर्स को मुफ्त में कर सकते हैं इस योजना को सरकार के द्वारा जारी किया गया इस योजना का लाभ देश के सभी तमाम युवक ले सकते हैं इस योजना के माध्यम से आप फ्री में कई तरह की कोर्स को कर सकते हैं इसके लिए आपको किस प्रकार कार्य करना होगा जिस से संबंधित सभी जानकारी हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक देने जा रहे हैं.!

Advertisements

आज का समय डिजिटल युग से गुजर रहा है ऐसे में आज के समय में काम करने के लिए स्टील का होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो गया है अक्सर यह देखा जाता है कि आज के इस दौर में जिसके पास स्किल नहीं होता है वह आदमी बेरोजगार बैठा रहता है और उनके पास रोजगार करने का कोई कार्य नहीं रहता है क्योंकि ऐसे व्यक्ति के पास कोई स्किल ही नहीं है जिसके लिए आप सभी लोगों को अपने स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इसके बिना अभी के समय में आप किसी भी तरह का कार्य नहीं कर सकते हैं.

Free Course govt free courses 2022

मुफ्त कोर्स सर्टिफिकेट 2024

अगर आप भी कुछ नया स्किल्स को करना चाहते हैं और अपने अंदर नई नई चीजों को सीखने का उत्साह लाना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि हम अपने इस पेज के माध्यम से आप सभी लोगों को डिजिटल दौड़ के कुछ ऐसे स्किल्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप भी किसी भी क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं तथा आपको सभी कोर्स मुफ्त में प्राप्त कराया जाता है.

ऐसे में अगर आप अपने स्कूल को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको स्टॉक मार्केट में ध्यान देना चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने पैसों को 10 गुना 20 गुना कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक तरह का कोर्स करना पड़ता है बता दें कि वैसे तो कोर्स की प्राइस ₹1000 तक होती है परंतु अगर आप मेरे द्वारा दिए गए जानकारी के तरीके से अपने कोर्स का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है.

तथा आप ही स्कोर्स को कर कर अपने जीवन में काफी सफल इंसान बन सकते हैं इससे आपको यह पता चलेगा कि आपके अंदर कितना किसी भी चीज को सीखने का स्किल है तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से इसे स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक जानते हैं इसे जाने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल के अंत तक जुड़े रहना होगा.

मुफ्त सर्टिफिकेट 2024 इंट्रोडक्शन!

या फोर्स मुख्य रूप से हमारे जैसे छात्रों के लिए बनाया गया है टॉप ट्रेंडिंग करते हैं इस कोर्स में बहुत ही आसान और सरल भाषा में आपको समझाया जाएगा अगर किसी भी छात्र को कोर्स में संबंधित जानकारी समझ नहीं आती है तो उसके लिए भी इस साइट पर आपको अलग तरीके से आपके जवाब अनुसार आप को संतुष्ट किया जाता है सबसे पहले उन्हें स्टॉक मार्केट के बारे में बेसिक चीज बताया जाएगा.

अगर आप इस स्टॉक मार्केट के वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको सबसे पहले यहां कोर्स के माध्यम से आपको यहां शुरुआती दौर में बेसिक इनफार्मेशन प्रदान की जाती है और उन्हें स्टॉक मार्केट के बारे में विस्तारपूर्वक से बताया जाता है उसके बाद बेहद ही आसान और सरल भाषा में मनी मैनेजमेंट किस प्रकार किया जाता है इसके बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक दिया जाता है.

Advertisements

Free Course With Certificate: उद्देश्य?

  • इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य शेयर मार्किट के स्ट्रैटजीज़ के बारे में बताना और उसके बाद प्रैक्टिकल उदाहरण की मदद से उन स्ट्रैटजीज़ के महत्व को समझाना हैं |
  • इस कोर्स में हमने एक नौसिखिए ट्रेडर से लेकर एक अनुभवी ट्रेडर के उद्देश्य को भी ध्यान में रखा है|
  • इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य है आपको शेयर बाज़ार के मुख्य कॉन्सेप्ट्स को सरल भाषा में बताना और उदाहरण द्वारा समझाना हैं .

Free Course With Certificate in Hindi 2024: लाभ

वैसे छात्र जो यह कोर्स करना चाहते हैं वे किसी भी प्रकार की कोर्स रिलेटेड दुविधा के लिए विद्यार्थी हमारे ईमेल सपोर्ट सुविधा, या फिर डिस्कशन फोरम प्लैटफाॅर्म की मदद ले सकते है.

How To Online Apply Free Course With Certificate?

  • इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको For online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा, जहाँ पर आपको Enroll Now का विकल्प मिलेगा
  • जिसपर आपको क्लिक करना हैं |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा |
  • उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा |
  • फिर आपको उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा |
  • उसके बाद आपको एक Login ID और password मिलेगा जिसमे माध्यम से आपको इसमें login करना होगा
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर समाने आएगा \
  • फिर आपको उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं |
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Bihar Kaushal Vikas Yojana Kya Hai ?

Bihar Skill Development Mission 2021:- Bihar Kaushal Vikas Yojana एक बहुत बड़ी योजना है जिसके तहत बिहार के बहुत से युवा आवेदन करने वाले हैं| इसके लिए आवेदक को लिखित परीक्षा देनी होगी| इसके आधार पर उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा | Selected candidates को योजना के तहत दिए गए विकल्पों में से किसी एक क्षेत्र में मशीन ऑपरेटर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा | उम्मीदवार को 1000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है जो योजना द्वारा एक वापसी योग्य राशि है|

यह एक 6 महीने है कोर्स (यानी 960 घंटे) | निम्न जाति से संबंधित लोग जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। और जो लोग एसटी और एससी के हैं उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए | इस प्रोग्राम के तहत कराये जाने वाले कुछ सर्टिफिकेट कोर्स के नाम जैसे BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology), BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills), BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills) मिलेंगे |

कितनों को मिल चुकी मदद?

सेंट्रल टीबी डिवीजन के अधिकारी विकास शील के मुताबिक अब तक 1.5 लाख लोगों तक आर्थिक मदद पहुंचाई जा चुकी है। इसके अलावा 2 लाख मरीज ऐसे हैं जिन्हें रजिस्टर किया जा चुका है। सरकार की योजना है कि इस वर्ष के अंत तक 13 लाख लोगों को लाभ पहुंचा दिया जाएगा। दरअसल, भारत में टीबी के मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। टीबी का हर चौथा मरीज भारतीय है। आंकड़ों के रुप में लगभग 30 लाख लोगों को टीबी की बीमारी होती है।

इस मामले में सबसे दुखद पहलू यह है कि इतनी बड़ी संख्या में से लगभग 19 लाख लोगों को ही इलाज मिल पाता है। बाकी की बड़ी संख्या के केस अनरजिस्टर्ड ही रह जाते हैं। हालांकि सरकार को उम्मीद है कि वह जल्दी ही सभी रोगियों को रजिस्टर करने में और उनका इलाज करने में सक्षम हो जाएगी। प्राइवेट अस्पतालों से भी प्रतिवर्ष तीन लाख मरीज सामने आ रहे हैं जिसकी उम्मीद अगले वर्ष तक सात लाख तक हो जाने की उम्मीद है।

Advertisements

Related Links:

कौन-कौन से Topics किए जाएंगे Cover

Mutual Funds क्या होता है

  • Different Types of Investment Plans
  • Mutual Fund में Investment करने के तरीके
  • Mutual Funds में Investment के क्या फायदे है?
  • Different Types Of Mutual Funds
  • Exit load
  • Expense ratio
  • Assets Under Management
  • New Offer Fundd (NFO)
  • Benchmark
  • Exchange-traded fund (ETFs)
  • म्यूचुअल फंड स्कीम कैसे काम करती है?
  • Mutual Fund & Taxes
  • Offer document
  • Factsheet

Register Yourself On Portal?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको Enroll का ऑप्शन क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा
  • तब आप Registration ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे
  • तब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर देना है
  • उसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे
  • तब आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा.

कोर्सेरा (कोर्सेरा डॉट ओआरजी)

इसकी शुरुआत स्‍टैनफोर्ड के दो प्रोफेसरों ने 2012 में की थी. इसकी 200 से ज्‍यादा टॉप ग्‍लोबल यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप है. इनमें हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, इम्‍पीरियल कॉलेज लंदन, स्‍टैनफोर्ड, इंटेल, गूगल, इनसीड, आईएसबी और कैलटेक सहित कई शिक्षण और औद्योगिक संस्‍थान शामिल हैं.

क्‍या यह फ्री है?

यह फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्स ऑफर करती है. इंडिविजुअल कोर्स 2,250-7,500 रुपये तक में हैं. प्रोग्राम और स्‍पेशलाइजेशन कोर्स 2,250-6,000 रुपये में हैं. डिग्री कोर्स की शुरुआत 11.2 लाख रुपये से होती है.

डिग्री/सर्टिफिकेशन

यह साइट कोर्स, स्‍पेशलाइजेशन, सर्टिफिकेट और डिग्री प्रोग्राम ऑफर करती है. इसमें बैचलर्स और मास्‍टर्स डिग्री के साथ एमबीए की डिग्री भी शामिल है.

Advertisements

कोर्स कैटेगरी
यह 4,300 कोर्स, 320 प्रोजेक्‍ट, 440 स्‍पेशलाइजेशन, 30 सर्टिफिकेट और 20 तरह की डिग्री ऑफर करती है. विषयों में डेटा साइंस, आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर कंप्‍यूटर साइंस, साइंस, आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटी तक शामिल हैं.

2. एडएक्‍स (ईडीएक्‍स डॉट ओआरजी)

यह बहुत बड़ा ओपन ऑनलाइन कोर्स और ओपन सोर्स प्‍लेटफॉर्म है. इसकी शुरुआत हार्वर्ड और एमआईटी ने 2012 में की थी. यह साइट 140 टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज और शिक्षण संस्‍थानों से संबद्ध है. इसमें हार्वर्ड, ऑक्‍सफोर्ड, एमआईटी, कॉरनेल और आईबीएम से लेकर ऑस्‍ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी और हॉन्‍ग कॉन्‍ग पॉलीटेक्‍नीक तक शामिल हैं.

कोर्स कैटेगरी!

यह नौ फील्‍ड में 1,700 कोर्स ऑफर करती है. इन फील्‍ड में टेक्‍नोलॉजी, बिजनेस, मार्केटिंग, ह्यूमैनिटीज, लैंग्विज, हेल्‍थ, साइंस, मैथ्‍स और लाइफस्‍टाइल शामिल हैं.

स्‍टैनफोर्ड ऑनलाइन (ऑनलाइन डॉट स्‍टैनफोर्ड डॉट एजु)
अमेरिकी विश्‍वविद्यालय ने 1995 में अपना ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू किया था. इसके तहत अपने ही संस्‍थान के कोर्सों को ऑनलाइन ऑफर किया जाता है.

क्‍या यह फ्री है?
यह साइट फ्री और पेड कोर्स ऑफर करती है. मास्‍टर्स डिग्री और ग्रेजुएट कोर्स के लिए 1.01 लाख प्रति यूनिट ट्यूशन फीस है. हर एक कोर्स में 3-5 यूनिट होती हैं. प्रोफेशनल कोर्स की ट्यूशन फीस 37,000-75,000 रुपये की रेंज में है.

डिग्री/सर्टिफिकेशन
साइट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल सर्टिफिकेट, मास्‍टर्स डिग्री के साथ ग्‍लोबल और एग्‍जीक्‍यूटिव एजुकेशन प्रोग्राफ ऑफर करती है.

कोर्स कैटेगरी
इनमें आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज, एआई, कंप्‍यूटर साइंस, बिजनेस एंड मैनेजमेंट, डेटा साइंस, एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनवॉयरमेंट एंड एनर्जी, हेल्‍थ एंड मेडिसिन, इनोवेशन एंड आंत्रेप्रेन्‍योरशिप, नेचुरल एंड सोशल साइंस और पर्सनल डेवलपमेंट शामिल हैं.

लिंक्‍डइन लर्निंग (लिंक्‍डइन डॉट कॉम/लर्निंग/टीआरके=लिंडाडायरेक्‍टलर्निंग)
इसे पहले लिंडा डॉट कॉम के नाम से जाना जाता था. लिंक्‍डइन लर्निंग ई-लर्निंग प्‍लेटफॉर्म है जो ऑनलाइन वीडियो कोर्स ऑफर करती है. इन्‍हें पांच भाषाओं में ऑफर किया जाता है. इन्‍हें डेस्‍कटॉप और मोबाइलफोन दोनों पर हासिल किया जा सकता है. एप एप्‍पल और एंड्रॉयड दोनों प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध है.

Log in & Apply For Course?

  • लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन हो जाएंगे
  • आपके सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा.
  • Dashboard में Application Form खुलेगा उसके बाद
  • आपको अपना Documents अपलोड कर देना है.
  • इसके बाद आपको Coupon Code पूछा जाए तो आप MUTUAL100 डालकर अप्लाई कर देंगे.
  • तब आपको 100% डिस्काउंट मिल जाएगा.
  • अंततः सफल पूर्वक उसी समय आप कोर्स को शुरू कर सकते हैं.

नोटिस!

अगर आप लोग बिहार बोर्ड से जुड़ी सभी खबरों की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि सरकारी रिजल्ट, स्कॉलरशिप, रजिस्ट्रेशन कार्ड एडमिट कार्ड, डमी कार्ड तथा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को फॉलो अवश्य करें.

Free Course, Free Course, Free Course, Free Course,free course online , free course online  free course online  free course online  free course online , free course online, free course by government , free course by government , free course by government  free course by government , free course by government , free course by government , free course by government, govt free courses 2022 , govt free courses 2022 , govt free courses 2022 , govt free courses 2022 ,govt free courses 2022 , govt free courses 2022, govt free courses registration, govt free courses registration, govt free courses registration, govt free courses registration, govt free courses registration, govt free courses registration 

सारांश!

अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आया हो तो हमारे इस पेज को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और ऐसे ही खबरों को जानने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल से जुड़े रहे ताकि आपके काम की कोई भी खबर आप से ना छूटे चाहे वह रोजगार से जुड़ी खबर या किसी अन्य योजना से हम सभी खबरों का अपडेट अब तक लाएंगे.

इसको लेकर आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय कमेंट अवश्य करें ताकि हम भी आपकी समस्याओं को जान सके धन्यवाद.!!

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट liveyojana.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…!!

Posted By-Govinda Rauniyar

UP Kisan karj Rahat list 2021

FAQ About free-course?

✅सबसे सस्ता कोर्स कौन सा है?

Ans. आज के समय में तो एक योगा इंस्ट्रक्टर की सैलरी भी अच्छी खासी होती है। सबसे सस्ते courses के विकल्प में योगा इंस्ट्रक्टर का कोर्स भी एक अच्छा कोर्स है। कमाई के मामले में भी योगा courses काफी अच्छे होते हैं।

✅फ्री कोर्स क्या है?

Ans. सरकार द्वारा शुरु किए गए फ्री कोर्सेज केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में अपने स्वयं (SWAYAM) पोर्टल की शुरुआत की है। सरकार के इस पोर्टल के द्वारा अब कंप्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग के ऑनलाइन कोर्स भी किए जा सकते हैं। इस पोर्टल पर सभी कोर्स फ्री है।

✅सर्टिफिकेट कोर्स कितने साल का होता है?

Ans. सर्टिफिकेट कोर्स को आप 10th और 12th पास करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने की अवधि 3 महीने, 6 महीने या 1 साल होती है। सर्टिफिकेट कोर्स की फीस डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के मुकाबले बहुत ही कम होती हैं।

✅दुनिया का सबसे कठिन कोर्स कौन सा है?

Ans. CFA. CFA को फाइनेंस के क्षेत्र में दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है। हर साल 100 से अधिक देशों में 1,00,000 उम्मीदवार CFA एग्ज़ाम को क्रैक करने का प्रयास करते हैं। इस कोर्स तो तीन चरणों में बांटा गया है।

✅क्या 1 साल में डिग्री मिल सकती है?

Ans. 12 महीने के शैक्षिक कार्यक्रम के माध्यम से एक वर्षीय स्नातक की डिग्री प्राप्त की जाती है । स्नातक की डिग्री वाले व्यक्तियों के पास उनकी बढ़ी हुई क्षमताओं और अनुभव के परिणामस्वरूप उनके लिए अक्सर अधिक पेशेवर विकल्प खुले होते हैं।

✅डिप्लोमा और सर्टिफिकेट में क्या अंतर है?

Ans. एक डिप्लोमा प्रमाणपत्र की तुलना में अधिक व्यापक होता है और इसे पूरा करने में थोड़ा अधिक समय लगता है । अधिकांश डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में छात्रों को लगभग 1 से 2 वर्ष की पढ़ाई पूरी करने की आवश्यकता होती है। डिप्लोमा कार्यक्रम कभी-कभी अधिक तकनीकी भी होते हैं। एक डिप्लोमा आपको एक विशिष्ट विषय की बेहतर समझ प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

✅12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

Ans. 12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? PCM वालों के लिए B. Tech, B.E और B.Sc सबसे अच्छा कोर्स माना जाता हैं, वहीं PCB वालों के लिए MBBS, BDS और फार्मेसी. आर्ट्स वालों के लिए BA, BFA एवं BA LLB सबसे अच्छा कोर्स है तथा कॉमर्स वालों के लिए BBA, B.Com और CA बहुत अच्छा कोर्स है.

✅भारत की सबसे कठिन डिग्री कौन सी है?

Ans. नंबर 1: UPSC Exam जिसके लिए हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा आईएएस, आईपीएसी और आईएफएस अफसर बनने के लिए कराया जाता है.

Govinda Rauniyar is a graduate of journalism, psychology, English and Business Management. He is passionate about communication- with the words spoken and unspoken, written and unwritten- and always looks forward to learning and growing at every opportunity. He is a postgraduate in business management and translation studies; he aims to…

This is a new paragraph added to the author box.

1 thought on “Free Course With Certificate in Hindi 2024: 1000 का कोर्स बिल्कुल मुफ्त में जल्दी करे रजिस्ट्रेशन!”

  1. Advertisements
  2. भईया आपने ये तो बताया स्टॉक मार्केट के कोर्स के बारे में, और apply करने का तरीका बताया ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। पर ऑफिशियल वेबसाइट है क्या इसकी लिंक तो दे देते।

    Reply

Leave a Comment

Advertisements