Udyog Aadhaar MSME 2023 udyog aadhaar registration certificate udyog aadhaar application form udyog aadhaar documents required udyog aadhaar login
Udyog Aadhar MSME registration 2023, नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं मैं आप सभी को अपने इस आर्टिकल में जैसा कि मैं आप सभी को बता दो सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक नई वेबसाइट को लांच कर दिया गया है। udyog Aadhar registration सूखे हुए और मध्यम व्यापार के लिए या एक प्रक्रिया है । यह वेबसाइट हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 सितंबर 2015 को आरंभ किया गया था। अब सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यापार करने वाले जितने भी व्यापारी हैं उन सभी को UAM वेबसाइट के तहत ऑनलाइन माध्यम से इसको पंजीकरण करवा सकते हैं आपको हम अपने इस आर्टिकल में उद्योग आधार पंजीकरण से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं तो अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो कृपया कर हमारे दिए गए इस सत्र पर एक ध्यान से नजर डालकर पूरी तरह से जरूर पढ़ें जिससे आपको भविष्य में इससे संबंधित अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
WHAT'S IN THIS POST ?
उद्योग आधार स्कीम 2023!
हमारे देश के वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए एक नई घोषणा की गई है इसमें आप तो निर्भर भारत अभियान के तहत भारत को और शुगर बनाने के लिए भारत की लघु मध्यम कुटीर उद्योगों को अधिक सूक्ष्म बनाने की ओर बल दिया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई क्षेत्र के लिए तीन लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा किया गया है। इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 36000 व्यवसायिक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम व्यक्तियों को 2000 करोड़ का लोन दिया जाएगा और उनकी आर्थिक सहायता दिया जाएगा इस पैकेज के माध्यम से आर्थिक लाभ भारत की जनता को दिया जाएगा।
उद्योग आधार स्कीम रजिस्ट्रेशन 2023!
उद्योग आधार पंजीकरण सूक्ष्म लघु एवं मध्यम व्यवसायियों के लिए एक प्रक्रिया जिसके माध्यम से छोटी और मध्यम उद्योगों को कई लाभ मिल सकते हैं देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी अपना खुद का व्यापार व्यवसाय करना चाहते हैं तो वह इस UAM वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अब कोई भी व्यवसाय या उद्योग UAM वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं इसके माध्यम से लघु एवं मध्यम उद्योग के उत्पाद शुल्क विदेशी व्यापार भी भागीदारी के लिए सरकारी वित्तीय सहायता, बिजली के बिलों में रियायत इत्यादि का लाभ दिया जाता है। यहां इस आपको आर्टिकल में हम आपको उद्योग आधार एमएसएमई पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे।
इस स्कीम के अंतर्गत आने वाली नए आवेदन?
Udhyog Adhaar के अंतर्गत उद्योगो को उभारने के लिए बड़ी सरलता से आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार ने उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लॉन्च कर दिया है | इस पोर्टल के माध्यम से देश का कोई भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकता है | उद्यम पोर्टल पर अपने उद्योग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज़, प्रमाण-पत्र, फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है अब बस आधार नंबर और एक स्व घोषणा प्रपत्र के माध्यम से आसानी से उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते है |आपको बता दें कि उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दो प्रकार के लोगों के लिए है पहला For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME और दूसरा For those already having registration as EM-II or UAM |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य?
देश में कई ऐसे लोग है जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है परन्तु जिनके पास व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे नहीं है और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से वह व्यापार आरम्भ नहीं कर पा रहे है। इन सभी लोगों के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसके तहत जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है उन्हें पंजीकरण करवाना जरुरी है जिसके पश्चात सरकार आर्थिक सहायता के रूप में लोन राशि प्रदान करवाएगी। पहले के समय में लोगों को पंजीकरण करवाने के लिए कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब वह ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
एमएसएमई की परिभाषा- MSME Definition!
एमएसएमई मंत्रालय ने एमएसएमई को तीन भागों में विभाजित किया है जो भी कुछ इस प्रकार है।
- माइक्रो एंटरप्राइज (Micro)- वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 1 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 5 करोड़ रुपए या उससे कम है।
- स्मॉल एंटरप्राइज (Small)- वह उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 10 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 50 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।
- मीडियम एंटरप्राइजेज (Medium)- वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 50 करोड़ रूपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 250 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।
इस स्कीम के तहत हमें किस प्रकार का लाभ मिलेगा?
उद्योग आधार से नागरिकों को कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो सकते है उनके बारे में जानकारी हम आपको बताने वाले है जो इस प्रकार से है:
- पोर्टल के माध्यम से अब आवेदक व्यपार हेतु आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- लोगों को पंजीकरण करवाने के लिए कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब आसानी से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- उन्हें एक्साइज की छूट दी जाएगी।
- डायरेक्ट टैक्स की छूट प्रदान की जाएगी।
- आवेदक को क्रेडिट कार्ड की गुरंटी दी जाएगी।
- शुल्क में कमी की पेटेंट और ट्रेडमार्क
- वह लोग जो उद्योग शुरू करेंगे उन्हें बिजली के बिलों में छूट दी जाएगी।
- अगर आप विदेशी व्यापर में भाग लेते है तो सरकार की तरफ से उन्हें वित्तीय मदद राशि प्रदान की जाएगी।
- आवेदक को लघु, सूक्ष्म और माध्यम उद्योग शुरू करने के लिए श्रेणी अनुसार लोन दिया जायेगा।
उदम उद्योग योजना ऑनलाइन पंजीकरण!
26 जून को केंद्र सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नए मानदंड घोषित किए हैं। 1 जुलाई 2020 से उद्यम पंजीकरण करवाने के लिए दस्तावेज तथा प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- अब सिर्फ आधार नंबर और सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ न्यू एंटरप्राइज रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। सरकार ने सिस्टम ऑफ इनकम टैक्स और जीएसटी के साथ उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को एकत्रित किया है।
- आपके द्वारा भरे गए एंटरप्राइज का विवरण पैन नंबर या फिर जीएसटीआईएन विवरण के आधार पर सत्यापित किया जा सकता है।
- सरकार द्वारा यह भी उल्लेख किया गया है कि 1 जुलाई के बाद एमएसएमई उद्योगम के नाम से जाना जाएगा। क्योंकि यह शब्द उद्यम के ज्यादा निकट है तथा पंजीकरण प्रक्रिया को उद्यम पंजीकरण के नाम से जाना जाएगा।
- सभी उद्यमी अपनी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल 1 जुलाई से पहले सक्रिय हो जाएगा। वे सभी उद्यम जिन्होंने EM- Part- II or UAM के अंतर्गत पंजीकरण करवा लिया है उन्हें दोबारा से 1 जुलाई 2020 को या उसके बाद उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
- लेकिन वह सभी उद्यम जिन्होंने 30 जून 2020 से पहले पंजीकरण करवा लिया था उनका पंजीकरण 31 मार्च 2021 तक मान्य रहेगा।
udyog Aadhar के आवश्यक दस्तावेज!
अगर आप लोग इस स्कीम के तहत अपना आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों नाती आवश्यक होगा यह सभी दस्तावेज कुछ इस प्रकार की होने वाली है इसे सरकार के द्वारा जारी किया गया है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एंटरप्राइज दस्तावेज
- बैंक की जानकारी
अगर आप लोगों के पास यह सभी दस्तावेज मौजूद है तो आप अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया के दौरान इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रखें ताकि आवेदन की प्रक्रिया में आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.
आधार की पंजीकरण प्रक्रिया 2023!
- आपको स्वयं को पंजीकृत करने के लिए सूक्ष्म लागू और मध्यम उद्यम मंत्रालय की MSME official website पर जाना होगा।
- इस के होम पेज पर आपको registration here के नीचे for new enterprises who are not registered yet as MSME or those with EM-ll का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस
- पेज पर आपको पृष्ठ को स्क्रॉल करने और उद्यमी के नाम के साथ आधार नंबर दर्ज करने की आवश्यकता है
- सूचना पढ़ने के बाद चेकबॉक्स पर टिक करें और “Validate & Generate OTP” विकल्प पर क्लिक करें
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, रिक्त में ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपको स्क्रीन पर पूछी गई शेष जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता है जैसे कि आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण
- सभी दर्ज जानकारी की समीक्षा करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें
- आगे उपयोग के लिए अपने ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन का प्रिंट आउट लें।
Udyog Aadhaar पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया!
- सर्वप्रथम आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आप को लॉगिन के टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने निम्नलिखित विकल्प खुलकर आएंगे।
- ऑफिसर लॉगइन
- उद्यमी लॉगइन
- आपको अपनी कैटेगरी अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, user-id, उद्यम रजिस्ट्रेशन
- नंबर आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अपडेट करने की प्रक्रिया?
चलिए दोस्तों जानते हैं कि उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अपडेट किस प्रकार हम कर सकते हैं आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से बहुत ही आसान तरीकों से अपना उद्योग आधार अपडेट करा सकते हैं.
- सर्वप्रथम आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको Update Details के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपडेट उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आप से पूछेगा यह सभी जानकारी को दर्ज करना है।
- अब आपके पास एक ओटीपी जाएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको validate and generate OTP के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपका उधम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आपको इसमें से कई ऐसे जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
नए उद्यमियों के लिए ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?
- सबसे पहले आपको उधम रजिस्ट्रेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको इस ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
- इस के होम पेज पर आपको for new entrepreneurs who are not registered yet as MSME का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा
- आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर और उद्यम का नाम डालना होगा और Verification & Generate OTP पर क्लिक करना है |
- जिसके बाद मोबाइल पर प्राप्त हुए OTP के माध्यम से आगे बढ़ना है।
- OTP भरने के बाद अगले पेज पर Type of organization, enter PAN number and validate PAN Card आदि
- भरना होगा |इसके बाद आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बाकी की पूछी गई जानकारी को भरना होगा |
- इस तरह आपको आवेदन पूरा हो जायेगा |
Udyog Aadhaar को अपडेट या फिर कैंसिल करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इसके पश्चात आपको अपडेट डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपडेट/कैंसिल उद्योग आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना उद्योग आधार संख्या तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको OTP विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको Velidate And Genrate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने आपका उद्योग आधार खुलकर आएगा।
- आप उद्योग आधार को अपडेट कर सकते हैं।
EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको For those already having registration as EM-II or UAM का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आपको इस फॉर्म में udhyog Aadhar number दर्ज कर वह ठीक से सत्यापित करके आगे बढ़ना होगा और इस तरह से आप उदम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
उन लोगों के लिए जिनके पास असिस्टेंट फाइलिंग के माध्यम से UAM पंजीकरण है
- सबसे पहले आपको सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आएगा।
- इस के होम पेज पर आपको for those already having registration as UAM through assistant feeling के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको उद्योग आधार verification OTP के माध्यम से करना होगा।वेरिफिकेशन करने के बाद आपके सामने एक
- फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपसे पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर जा कर क्लिक करना है।
सिंपल फॉर्म फॉर रजिस्ट्रेशन विद नो पेन डाउनलोड करने की प्रक्रिया?
- सबसे पहले आपको सूक्ष्म लघु और मध्यम उधम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अब आपके सामने
- इसका होमपेज खुलकर आएगा।
- इसके बाद आपको useful documents क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको सैंपल फॉर्म फॉर रजिस्ट्रेशन विद नो पेन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने PDF format में फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको डाउनलोड किया ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फॉर्म आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
अच्छी क्वालिटी में प्रिंट करने की प्रक्रिया
- पहले आपको सूक्ष्म लघु और मध्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने इसका होमपेज फुल कर आएगा।
- इस के होम पेज पर आपको print and verify के टाइम पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको प्रिंट उद्यम सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको ओटीपी और मोबाइल या फिर ओटीपी ऑन ईमेल के ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना होगा।
- अब आपको वैलिडेट एंड जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है।
- उधम सर्टिफिकेट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।
- आपको इसको डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
नोटिस!
अगर आप लोग बिहार बोर्ड से जुड़ी सभी खबरों की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि सरकारी रिजल्ट, स्कॉलरशिप, रजिस्ट्रेशन कार्ड एडमिट कार्ड, डमी कार्ड तथा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को फॉलो अवश्य करें.
Udyog Aadhaar MSME 2023, Udyog Aadhaar MSME 2023, Udyog Aadhaar MSME 2023, Udyog Aadhaar MSME 2023, Udyog Aadhaar MSME 2023, Udyog Aadhaar MSME 2023,Udyog Aadhaar MSME 2023, udyog aadhaar registration certificate, udyog aadhaar registration certificate, udyog aadhaar registration certificate,udyog aadhaar registration certificate, udyog aadhaar registration certificate,udyog aadhaar registration certificate, udyog aadhaar registration certificate, udyog aadhaar application form , udyog aadhaar application form ,udyog aadhaar application form , udyog aadhaar application form ,udyog aadhaar application form , udyog aadhaar application form , udyog aadhaar application form , udyog aadhaar documents required, udyog aadhaar documents required, udyog aadhaar documents required, udyog aadhaar documents required, udyog aadhaar documents required, udyog aadhaar documents required, udyog aadhaar documents required, udyog aadhaar login, udyog aadhaar login, udyog aadhaar login, udyog aadhaar login, udyog aadhaar login, udyog aadhaar login, udyog aadhaar login, udyog aadhaar login
सारांश!
अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आया हो तो हमारे इस पेज को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और ऐसे ही खबरों को जानने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल से जुड़े रहे ताकि आपके काम की कोई भी खबर आप से ना छूटे चाहे वह रोजगार से जुड़ी खबर या किसी अन्य योजना से हम सभी खबरों का अपडेट अब तक लाएंगे.
इसको लेकर आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय कमेंट अवश्य करें ताकि हम भी आपकी समस्याओं को जान सके धन्यवाद
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट liveyojana.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…!!
Posted By-Govinda Rauniyar
Related Links:
FAQ About Udhyog Aadhar Registration ?
How many days will it take to get an Udyam registration certificate? It generally takes four or five days after submitting the application. You receive an email notification with your registration number. At times, the process may take more than 15 days to complete.
Yes. For obtaining Udyam registration, an Aadhaar card is compulsory. In case an applicant is other than the proprietor, the Aadhaar card of the partner and the director will be required.
The Udyog Aadhar can be used to get current Bank Account. Udyog Aadhar is treated as a Business registration certificate for Micro, Small and Medium Enterprises. The Small and Medium firm Who have Udyog Aadhar registration can apply for current Bank account.
In India, filing Udyog Aadhaar registration is the only form of registration for MSMEs and SMEs, and there is no fee for filing the Udyog Aadhar Memorandum. The process can be simply done on the portal created by the Authority, and no fee is charged for the purpose.