Advertisements

Gap Certificate Online 2023 : कैसे बनवाएं | गैप सर्टिफिकेट क्या होता है, पूरी जानकारी

Gap Certificate Online Gap Certificate Online Apply Gap Certificate Online free Gap Certificate Online download gap certificate required documents

गैप प्रमाणपत्र: – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कई बार हमें विभिन्न कारणों से अपनी पढ़ाई के बीच में गैप लेना पड़ जाता है। जिसके बाद अपनी पढ़ाई को फिर से शुरू करने के लिए गैप प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। यदि आप अपनी पढ़ाई को फिर से शुरू करने के लिए किसी कॉलेज या संस्थान में प्रवेश लेते हैं, तो आपको पहले अपना गैप प्रमाणपत्र दिखाना होगा। गैप प्रमाणपत्र में आपकी पढ़ाई को बीच में छोड़ने का कारण दिया जाता है। गैप प्रमाणपत्र के माध्यम से बताना होता है कि आपने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ क्यों दिया था। इसलिए यदि आप भी अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ चुके हैं और अब अपनी पढ़ाई को जारी करना चाहते हैं, तो आपको गैप प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। आज हम इस लेख के माध्यम से गैप प्रमाणपत्र से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा।

Advertisements

Gap Certificate Online ,Apply ,required documents ,download ,free ,gap certificate required documents ,Gap Certificate Online download

Gap Certificate क्या है?

Gap Certificate Online Apply गैप सर्टिफिकेट आपको एक प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग किया जाता है जिसमें अपने-अपने एजुकेशन में जो बीच में गैप छोड़ा है उसके बारे में क्या कारण या किस वजह से आपने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया उस कारण को दर्ज करना पड़ता है। Gap Certificate एक तरह का non Judicial स्टैंप फिफ्थ सेम का लिखा हुआ एक स्टेटमेंट होता है जिसमें आपको यह बताना पड़ता है कि आप अपने शिक्षक में ज्ञापन लिया है किस कारण लिया किस वजह से आपने गैप पिया यदि किसी आर्थिक समस्या के कारण आपने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिए हैं या कहीं जॉब यादव आरा एडमिशन लेने के कारण अपने ज्ञापन लिया है तो आपको ज्ञाती अरशद टिकट बनवाना पड़ेगा और गैप सर्टिफिकेट की सहायता से आप अपनी पढ़ाई को फिर से जारी कर सकते हैं और आप अपने पढ़ाई को पूर्ण कर सकते हैं। Gap Cer

गैप सर्टिफिकेट बनवाने के कारण |Gap Certificate Online Apply

Gap Certificate Online Apply बनवाने के लिए विभिन्न कारण हो सके जो कि कुछ इस प्रकार से है जिसकी जानकारी निम्न प्रकार है।

  • अधिक तंगी के कारण शिक्षा में गैप लेना पड़ जाता है।
  • कभी-कभी फैमिली इमरजेंसी होने के कारण पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देना पड़ता है।
  • कुछ मां-बाप जल्दी शादी कर देते हैं जिसके कारण शादी की पढ़ाई को छोड़ने का एक बड़ा गैप हो जाता है।
  • Job मिलने के बाद एजुकेशन पूरी नहीं हो पाती है इसके कारण एजुकेशन में गैप हो जाता है।
  • कई बार ऐसा होता है कि मेडिकल या हेल्थ इमरजेंसी के कारण भी पढ़ाई में गैप लेना पड़ता है।
  • कुछ ऐसे लोग हैं जो पढ़ाई पूरी होने से पहले ही अपना व्यापार शुरू कर देते हैं जो बीच पढ़ाई छोड़ने के बड़ी वजह बन जाती है।

12वीं के बाद Gap Certificate कैसे बनाएं?

यदि आपने अपनी बारहवीं कक्षा के बाद 1 या 2 साल का गैप लिया है तो उसके बाद आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कॉलेज के एडमिशन के समय गैप सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ सकती है ऐसे में जब आप किसी कॉलेज या किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ग्रुप का रीजन देना होगा। कि आखिरकार आपने क्यों पढ़ाई को बीच में छोड़ा। गैप सर्टिफिकेट के लिए आप किसी भी वकील से 100 या 200 रुपए में गैप ईयर के लिए स्टाम्प पेपर बनवा सकते हैं। और उस स्टाम्प पेपर पर का कारण दर्ज करा सकते हैं। गैप सर्टिफिकेट बनवाते समय आपको सभी एजुकेशन दस्तावेज भी देने पड़ते हैं ताकि एडमिशन देने वाली अथॉरिटी जान सके कि आपने जो भी जानकारी दी है वह सही है। जिसके बाद आपको कॉलेज में एडमिशन के समय गैप सर्टिफिकेट जमा करना होता है। गैप सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको आसानी से एडमिशन मिल जाएगा।

गैप सर्टिफिकेट के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑफलाइन गैप सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?

अगर आप गैप सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आप अपनी गैप सर्टिफिकेट को बनवा सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि ऑफलाइन क्या प्रति विकेट बनवाए तो इसके लिए आपको किसी वकील से मिलकर 100 या ₹200 के स्टांप पेपर की जरूरत पड़ेगी आप चाहे तो सर्टिफिकेट के लिए ₹10 के स्टांप पेपर को भी ले सकते हैं आप ऑफलाइन सर्टिफिकेट वकील से बनवा सकते हैं क्या आप सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको किसी स्टांप पेपर पर किसी टाइपराइटर से टाइपिंग करवाना होगा आपको स्टांप पेपर पर ज्ञात का क्या कारण है किस वजह से आप अपने बीच में पढ़ाई को छोड़ा है उस कारण को दर्ज करना होगा और स्टांप पेपर पर टाइप करने के बाद आपको वकील के द्वारा टिकट और उसकी मोहर लगवानी पड़ेगी यानी आपको स्टांप पेपर पर नोट बुक करा लेनी है जिसके बाद आपको 50 से ₹100 वकील को देने पड़ सकते हैं इसके बाद आपका ऑफलाइन तरीके से आप अपना Gap Certificate बनवा सकते हैं।

Online Gap Certificate कैसे बनाए?

  • ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर की सहायता से https://www.edrafter.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको गैप सर्टिफिकेट का फॉर्म दिखाई देगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी। जैसे कि
  • आपको अपने राज्य का चुनाव,
  • पिता का नाम,
  • पता,
  • शिक्षा का विवरण,
  • पास होने की तिथि,
  • अन्य जानकारी,
  • स्टाम्प पेपर की कीमत आदि
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको  /फॉर्म में नीचे दिए गए Add to Cart के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगी।
  • इसके बाद आपकी गैप सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • गैप सर्टिफिकेट बनने के बाद आपके पते पर आपको भेज दिया जाएगा।

Gap Certificate Online free Gap Certificate Online free Gap Certificate Online download Gap Certificate Online download gap certificate required documents gap certificate required documents

FAQ’S Gap Certificate Online

✔️ गैप सर्टिफिकेट को हिंदी में क्या बोलते हैं?

यदि कोई आपसे पूछे की “अंतराल प्रमाण पत्र क्या है?” तो सोच में ना पढ़े क्योकि गैप सर्टिफिकेट का ही नाम अंतराल प्रमाण पत्र भी होता है. यह प्रमाणपत्र ज्यादातर Colleges, Universitites में माँगा जाता है लेकिन कभी-कभी यह Business में भी माँगा जा सकता है की आपने पिछले कुछ वर्ष में काम क्यों नहीं किया|

Advertisements
✔️ गैप सर्टिफिकेट कहाँ उपयोग होता है?

अगर आपने कुछ समय के गैप के बाद कही एडमिशन लिया है तो वो यूनिवर्सिटी आपसे इस बारे में भी पूछ सकती है। की आपने उस गैप में क्या किया बस इसी सवाल के जवाब में आपको गैप सर्टिफिकेट दिखाना पढता है। उस सर्टिफिकेट पर वो सब लिखा होता है जो भी आपने उस गैप ईयर में किया।

✔️ गैप सर्टिफिकेट कौन बनाता है?

Offline Gap year certificate हम वकील के द्वारा बनवा सकते हैं। ऑफलाइन गैप ईयर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए हमें किसी वकील के पास जाना होगा। कोई भी सर्टिफिकेट बनाने के लिए स्टैंप पेपर की जरूरत होती हैं। परंतु इस Gap year certificate को बनवाने के लिए आप कोई सस्ता स्टैंप पेपर खरीद सकते हैं।

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

This is a new paragraph added to the author box.

Leave a Comment

Advertisements