CSCCSC PORTALHome NewnewsTechबिहार

Jamin Ka Rasid Kaise Nikale 2023, घर बैठे अपनी जमीन की रसीद निकाले!

Jamin Ka Rasid land registration land registration documents images jamin ka rashid dekhe jamin ka kagaj online

Jamin Ka Rasid Kaise Nikale 2023, नमस्कार मित्रों आप सभी लोगों का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में आज हम अपने इस पेज के माध्यम से आप सभी लोगों को यह जानकारी प्रदान करने वाले हैं कि आप लोग किस प्रकार अपनी पुरानी से पुरानी जमीन का रसीद निकाल सकते हैं इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है बस आप अपने घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए या लैपटॉप के जरिए अपना रसीद निकाल सकते हैं किस प्रकार आप सभी लोग अपना जमीन का रसीद निकाल सकते हैं आइए इसे विस्तार पूर्वक जानते हैं.

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

बिहार के जितने भी ऐसे लोग हैं जिनके पास भूमि मौजूद है तो आप लोगों के लिए एक वृहद ही बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसे जानने के बाद आप भी बहुत प्रसन्न होंगे इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह जानकारी प्राप्त होगी कि आप लोग किस प्रकार अपनी पुरानी से पुरानी जमीन का रसीद आराम से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए अब आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है अब आसानी से अपनी अपनी जमीन की रसीद को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए सरकार ने नए नियम एवं निर्देश भी जारी कर दिए हैं जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन की सहायता से अपना रसीद निकाल सकते हैं.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Jamin Ka Rasid Kaise Nikale 2023!

नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे Jamin Ka Rasid Kaise Nikale 2023 निकालने की बारे में बताने वाले है इसलिए आज की इस आर्टिकल को अंत तक अवस्य पढ़े जिससे आपको जमीन का रसीद निकालने में कोई भी समस्या न हो 

Jamin Ka Rasid land registration

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जमीन की रसीद निकालने के लिए आपको अपने साथ भाग वर्तमान एंव पृष्ठ संख्या को तैयार रखना होगा | क्युकि रसीद निकालते समय कोई भी समस्या न हो  इसलिए सारे दस्तावेज अपने पास रख ले.

Online Lagan Bihar क्या हैं ?

बिहार सरकार ने भी अपने राज्य के सभी जमीनों के रिकॉर्ड्स को डिजिटली कर दिया हैं, जिससे जमीन के मालिकों और टैक्सपेयर्स के लिए अपनी जमीन की टैक्स (लगान) देयता को मालूम करना या फिर उसका पेमेंट करना आसान हो गया है. वे आधिकारिक वेबसाइट Lrc Bihar के जरिए अपना लगान ऑनलाइन भर सकते हैं.

अगर आप अपने जमीन की रसीद कटना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है,अब आप lrc bihar की मद्त से अपने लिए या अपने किसी दोस्त तथा सगे संबंधियों के लिए ऑनलाइन जमीन रसीद काट सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे काट सकते हैं, और इनसे जुड़ी सारि जानकरी जिससे आपको जननी बेहद जरुरी हैं

Online Lagan Payment क्यों देना होता ?

अगर आप बिहार के निवासी है, तो आपके पास रहने या खेती करने लायक थोड़ी सी भी जमीन अवश्य होगी, अगर वो जमीन आपकी हैं तो आपके पास जमीन की कागजात भी अवश्य होगी.

उस जमीन की दस्तावीज़ या रसीद, चाहे वो आपके पिता जी या दादा जी या किसी भी परिवार के नाम पे जमीन वो जमीन आपकी है, और वो जमीन आपकी तभी माना जायगा, जब आप सरकार के यहाँ अपनी जमीन रजिस्टरी करेंगे, और फिर lrc bihar bhumi portal की मद्त से आपको रसीद कटवाना पड़ता हैं , और उस रसीद को सालाना Renew करना होता हैं, ताकि सरकार को पता चल सके की ये जमीन आपके पास ही महजूद हैं , या आप इस जमीन को किसी दूसरे को बेचे तो नहीं हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Online Lagan Bihar का Payment किस बैंक से कर सकते हैं?

ऑनलाइन लगान का पेमेंट आप सिर्फ और सिर्फ नेट बैंकिंग से ही कर सकते हैं, हालांकि इसके अलावा और कोई सुविधा, जैसे:- मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड , मोबाइल वॉलेट, यूपीआई इत्यादि अभी के लिए उपलब्ध नहीं है।

नीचे दिए गए, इन सभी बैंक के नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

  • IDBI
  • Canara Bank
  • Bank Of Baroda
  • Union Bank Of India
  • Punjab National Bank
  • Indian Overseas Bank
  • State Bank Of India (SBI)
  • Central Bank Of India (CBI)

ऑनलाइन जमीन रसीद का उपयोग!

ऑनलाइन मिलने वाली लगान रसीद का उपयोग आप सभी जगह नहीं कर सकते जैसे.

  • इसका उपयोग किसी भी न्यायलय में साक्षय के रूप में नहीं किया जा सकता
  • आप इस ऑनलाइन रसीद के माध्यम से न्यायालय मैं जमीन का मालिकाना अधिकार नहीं ले सकते
  • आप इस ऑनलाइन रसीद के माध्यम से मालिकाना बन के जमीन की बिक्री नहीं कर सकते
  • अगर आपको ऑनलाइन जमीन रसीद का उपयोग सभी जगह करना है तो आपको ऑनलाइन लगान रसीद की प्रिंटआउट
  • लेकर अपने अंचल कार्यालय जाना होगा और वहां पर आपको अपने ऑनलाइन रसीद की प्रिंट आउट पर अंचल कार्यालय
  • का मोहर CEO से हस्ताक्षर कराना होगा, तभी जाकर आप सभी जगह इस रसीद का उपयोग कर सकते हैं.

बिहार भूमि के वेबसाइट से जमा होगा लगाना!

जब भी आप ऑनलाइन जमीन का रसीद काटने के लिए बिहार भूमि के वेबसाइट पर जाते है तो वहाँ आपको जमीन bihar Jamin lagan rasid online कटवाने के अलावा पिछला बकाया लगान राशि जांचने, भू लगान लंबित भुगतान देखने और चालान से जुड़े जानकारी सभी जानकारी जानने की सुविधा मिलती है।

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किये गए ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/ से कोई भी जमीन मालिक अपने जमीन का लगान देख सकता है और उस जमीन का रसीद कटा सकता है जमीन का लगान ऑनलाइन माद्यम जैसे क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग या UPI की मदद से जमा कर जमीन का रसीद घर बैठे पा सकता है चलिए आपको बताते है की बिहार के किस-किस जिला के लोगो jamin ka rasid online काट कर इसका लाभ ले सकता है.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

पेमेंट नहीं होने पर क्या करें?

जब भी आप पेमेंट करते है उसके बाद कई बार पेमेंट होने के बाद आपका लगान जमा नहीं हो पता है ऐसे में अगर आपके पास Depostior ID, और Transaction ID है तो पता कर सकते है अगर आपका पेमेंट कटने के बाद जमा नहीं होता है तो आपका पेमेंट वापस बैंक में आ जायेगा या जमा हो जायेगा। जिसके लिए हेल्पलाइन पर Depostior ID, और Transaction ID के साथ जमीन की जानकारी दे कर पूछ सकते है

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि किस तरीके से आप बिहार के किसी भी जमीन का रसीद काट सकते हैं इसके अलावा सभी जानकारी जो है आपको मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है जिससे जो है आपको jamin ka rasid काटने में कोई परेशानी नहीं होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में किसी भी तरीके कोई भी सवाल आता है या किसी भी तरीके से कोई परेशानी होता है तो आप हमसे कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द जो है उसका जवाब देने की कोशिश करूंगा.

लगान भुगतान क्या है?

जमीन पर लगने वाले टैक्स को डिजिटल तरीका से भुगतान करने के लिए वेबसाइट का निर्माण किया गया है. किसानो को टैक्सपेयर के लिए जमीन का टक्स जमा करने को ही ऑनलाइन लगान कहा जाता है.

यदि आप ऑनलाइन लगान का भुगतान करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट bhulagan.bihar.gov.in साईट पर जाये. बिहार के लगान साईट पर जाकर ऑनलाइन पैसे पेड कर सकते है.

जमीन का रसीद भुगतान के फायदे?

समय – समय पर जमीन का रसीद कटवाना अनिवार्य हो जाता है. यदि आप जमीन का रसीद नहीं कटवाते है तो सरकार के नजर में गलत सन्देश जाता है. यहां तक की सरकार आपके जमीन को नीलामी भी करवा सकती है.

  • जमीन का रसीद कटवाने का मतलब की आपका मालिकाना हक़ बना रहता है.
  • समय – समय पर रसीद का पैसा भुगतान करने से आपको अतरिक्त शुल्क नही देना होता है.
  • लगान का रसीद कटवाने से सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाते है.

भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने की प्रक्रिया?

  • भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए आपको बिहार भूमि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • आधिकारिक वेबसाइट के लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक का सेक्शन में प्रदान करें आप उस पर क्लिक कर सकती थी होम पेज पर पहुंच सकते हैं|
  • यहां पर से आपको भू लगान के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कुछ इस प्रकार से ऑप्शन दिखाई देंगे
  • यहां पर से आपको ऑनलाइन भुगतान करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जब आप ऑनलाइन भुगतान करेगी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है
  • इस पेज में आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा |
  • यहां पर आपको साइड में एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए जमाबन्दी पंजी देखे” इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है

यहां पर आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम सुनना है तथा इसके बाद अपने अंचल प्रखंड और मौजा का नाम से लेकर करना है
अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसके माध्यम से आप भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान सकते हैं|

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जमाबन्दी पंजी देखने की प्रक्रिया!

  • जमाबंदी पंजी देखने के लिए सबसे पहले आपको भूमि एवं राजस्व विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • यहां पर आपको सबसे पहले होम पेज पर जाना है जहां पर आपके सामने कई प्रकार के टैब दिखाई देंगे|
  • आपको यहां पर से जमाबंदी पंजी देखे के विकल्प पर क्लिक करना है, जैसे ही अपने करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा|
  • यहां पर आपको जमाबंदी पंजी देखने के लिए सबसे पहले अपने जिले का नाम सिलेक्ट करना है |
  • इसके बाद आपको अपने अंचल का नाम प्रखंड का नाम तथा मौजा का नाम सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद अब अगर आप जमाबंदी देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे जिसके माध्यम से आप जमाबंदी पंजी देख सकते हैं|
  • जमाबंदी पंजी देखने के लिए आप रैयत का नाम से खोजे , प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे, जमाबन्दी संख्या से खोजे,
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें निम्न में से किसी भी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं|

अपना खाता देखने की प्रक्रिया?

  • अगर आप अपना खाता देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर
  • जाना होगा जिसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दिया है 
  • यहां पर होम पेज पर आपको कई प्रकार की अलग अलग टाइप दिखाई देंगे 
  • अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा
  • इस पेज पर सबसे पहले बिहार राज्य का नक्शा ओपन होगा, यहां पर आप जिस भी जिले से निवासरत हैं उसे चुनना है 
  • इसके बाद आपको अपने संभाग का नाम सिलेक्ट करना है
  • अब आपको अपने प्रखंड अंचल जिले आदि का नाम चुनना है .
  • आपको यहां पर अपना मौजा का नाम चुनने के लिए विकल्प आएगा, आपको अपने मौजा का नाम पर क्लिक करना है
  • यह जानकारी देने के बाद आपको मुझे के समस्त खातों का नाम अनुसार देखे के विकल्प पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपको खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके गांव के जितने भी लोग जिनका खाता है उन सभी के सूची ओपन हो जाएगी 
  • यहां पर से आप जिस भी व्यक्ति का खाता देखना चाहते हैं या आप स्वयं का खाता अगर देखना चाहते हैं तो उसका नाम खोज कर देखे के विकल्प पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप जिस व्यक्ति का खाता देखना चाहते हैं उसकी जानकारी ओपन हो जाएगी 
  • इस प्रकार आप आसानी से खाता देख पाएंगे.

नोटिस!

अगर आप लोग बिहार बोर्ड से जुड़ी सभी खबरों की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि सरकारी रिजल्ट, स्कॉलरशिप, रजिस्ट्रेशन कार्ड एडमिट कार्ड, डमी कार्ड तथा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को फॉलो अवश्य करें.

Jamin Ka Rasid, Jamin Ka Rasid,land registration , land registration , land registration , land registration , land registration , land registration , land registration , land registration , land registration documents images , land registration documents images , land registration documents images  land registration documents images , land registration documents images , land registration documents images,jamin ka rashid dekhe ,jamin ka rashid dekhe , jamin ka rashid dekhe , jamin ka rashid dekhe , jamin ka rashid dekhe , jamin ka rashid dekhe,jamin ka kagaj online, jamin ka kagaj online, jamin ka kagaj online, jamin ka kagaj online, jamin ka kagaj online, jamin ka kagaj online

Online Lagan Payment कुछ जरुरी बातें

  • Online Lagan Bihar की राशि का भुगतान करने के लिए आपको संपत्ति कर चालान के विवरण की आवश्यकता होगी।
  • भुगतान करने से पहले कृप्या अपना Transaction ID लिख ले, तभी भुगतान के लिया आगे बड़े|
  • अगर आपने भुगतान कर दिया है , और आपकी Receipt किसी कारन बस नहीं मिली तो , आपने जो Transaction ID जो
  • नोट की है उसे डाल कर पुनः प्रयास करे | (ऊपर Important सेक्शन में पिछला भुगतान देखें की लिंग दी गई है)
  • जमीन का details डालने के करम में आपको हल्का पूछा जाता हैं , उसमे जमीन किस पंचयत में हैं वो चुने |
  • अगर आपके जमीन का दाखिल ख़ारिज (Mutation) नहीं हुआ है तो यहाँ से आप ऑनलाइन बिहार कर सकते हैं.

सारांश!

अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आया हो तो हमारे इस पेज को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और ऐसे ही खबरों को जानने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल से जुड़े रहे ताकि आपके काम की कोई भी खबर आप से ना छूटे चाहे वह रोजगार से जुड़ी खबर या किसी अन्य योजना से हम सभी खबरों का अपडेट अब तक लाएंगे.

इसको लेकर आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय कमेंट अवश्य करें ताकि हम भी आपकी समस्याओं को जान सके धन्यवाद.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट liveyojana.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…!!

Posted By-Govinda Rauniyar

FAQ About Jamin Ka Rasid Kaise ?

✅जमीन का रसीद काटने में कितना पैसा लगता है?

Ans. जमीन का रसीद काटने में कितना पैसा लगता है? इस तरह पांच रुपये एक पैसे से 10 रुपये तक की जमाबंदी पर 10 रुपये, 10 रुपये एक पैसे से 15 रुपये तक की जमाबंदी पर 15 रुपये जमीन मालिकों को देने होंगे.

✅Bihar जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

Ans. जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखें? सबसे पहले आपको बिहार की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ है। इस ऑफिशल वेबसाइट पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमें से आप bhumi jankari services में view registered document के विकल्प को सिलेक्ट कर लें।

✅बिहार में जमीन रजिस्ट्री का क्या रेट है?

Ans. यदि भूमि या संपत्ति किसी महिला के स्वामित्व में है तो बिहार में स्टांप शुल्क 5.7% है और बिहार में पंजीकरण शुल्क 1.9% होगा। मामले में, यदि संपत्ति का स्वामित्व किसी व्यक्ति के पास है, तो बिहार में स्टांप शुल्क 6.3% होगा और उसी के लिए बिहार में पंजीकरण शुल्क 2.1% होगा।

✅बिहार में मालिक गैरमजरूआ जमीन किसका है?

Ans. कानून के मुताबिक बिहार और झारखंड में गैरमजरूआ जमीन की खरीद बिक्री करना अपराध माना जाता हैं। ऐसा करने पर प्रशासन कारवाई कर सकती हैं। क्यों की यह जमीन राज्य सरकार की होती है। इन जमीन को आप ना तो खरीद सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं।

✅12 साल से जिसका अवैध कब्जा जमीन उसकी?

Ans. अगर किरायेदार 12 साल से अधिक की अवधि के लिए संपत्ति पर कब्जा करना जारी रखता है, तो कानून भी उसे अवैध कब्जा जारी रखने में सक्षम करेगा। इसे कानूनी भाषा में प्रतिकूल कब्जे के रूप में जाना जाता है। अगर कोई मालिक 12 साल तक अपनी संपत्ति पर अपना दावा नहीं करता है, तो एक स्क्वैटर संपत्ति पर कानूनी अधिकार हासिल कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker