
वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के क्या फायदे हैं और कैसे इसका आवेदन किया जाएगा। NATIONAL mobility card, NCMC, national common mobility card, PAYMENT
✅ दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट सर्विस के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NATIONAL mobility card ) सेवा शुरू कर दी है। यह मोदी द्वारा शुरू की गई वन नेशन 1 कार्ड पहल का ही हिस्सा है। पेमेंट करने के लिए लोग एनसीएमसी (NCMC) का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस NCMC का विचार नंदन निकटनी कमेटी ने दिया है जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बनाई गई कमेटी है।
यह कमेटी का उद्देश्य नागरिकों द्वारा सभी प्रकार के भुगतान DIGITAL माध्यम से हो और इससे देश में ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने सहित कई सुझाव दिए हैं। national common mobility card सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सोमवार को दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट पर की गई।
यह कार्ड किस किस बैंक में जारी किए गए हैं?
यह कार्ड बीते 18 महीनों में यूको बैंक केनरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई जैसे बैंकों में जारी किए गए हैं।
एनसीएमसी एक तरह का ऑटोमेटिक किराया कलेक्शन है। एनसीएमसी से एक स्मार्टफोन इंटर ऑफ रेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड में परिवर्तित हो जाएगा। इसके माध्यम से बस मेट्रो और उपनगरीय रेलवे सेवाओं के लिए भुगतान किया जा सकता है।
अब इसके माध्यम से स्मार्टफोन के द्वारा की मेट्रो में प्रवेश और निकास संभव हो पाएगा। इसी सिस्टम को ऑटोमेटिक किराया कलेक्शन एएफसी (AFC) सिस्टम कहा जाता है।
मेट्रो स्टेशनों पर एएफसी (AFC) स्वदेशी गेट बनाने के लिए सरकार ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की मदद ली है। अब कुछ महीनों में मेट्रो स्टेशनों को एएफसी गेट से सुसज्जित किया जाएगा।
एनसीएमसी (NCMC) कार्ड कैसे ले सकते हैं ? NATIONAL mobility card
✅ एनसीएमसी फीचर वाले डेबिट कार्ड देश के कई निजी और सरकारी बैंक जारी कर रहे हैं। एनसीएमसी कार्ड बनवाने के लिए आपको केवल ऐसे बैंक से संपर्क करना होगा जहां आपका अकाउंट खुला होगा। यह सेवा फिलहाल 25 बैंकों में ही उपलब्ध है। लोगों द्वारा इस कार्ड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित करने के लिए कैशबैक जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड क्या है। NATIONAL mobility card
वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के जरिए आप कई सुविधाओं का लाभ एक ही कार्ड से ले सकेंगे। जैसे कि आपको अपने वॉलेट में अब कई सारे कार्ड रखने की जरूरत नहीं है, कई सारे कार्ड के बदले आपको एक कार्ड वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड की ही बस जरूरत है। वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड एक डेबिट कार्ड की तरह है जो कि कई जगह पर पेमेंट करने में मदद करती है।
अब जो भी नए डेबिट कार्ड बैंक जारी करेगी उसमें नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का फीचर भी दिया जाएगा।
जिसके बाद आपका कार्ड एक वॉलेट की तरह ही काम करेगा जिससे आप टोल पार्किंग बस और ट्रेनों में पेमेंट कर सकेंगे।
वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें ?
इसको इस्तेमाल करने के लिए आप अपने बैंक से कांटेक्ट करें। फिलहाल इस कार्ड को 25 बैंकों में ही उपलब्ध कराया गया है और साथ ही अभी यह पेटीएम पेमेंट बैंक पर भी उपलब्ध है। वन नेशन 1 कार्ड को RUPEY द्वारा पासवर्ड किया गया है।
अगर आप इस कार्ड का एटीएम पर इस्तेमाल करते हैं तो 5% का कैशबैक भी मिल सकता है।
✅ कार्ड पर एक खास निशान बनाया गया है। जैसे ही आप इस कार्ड को पेमेंट मशीन के नजदीक लाते हैं तो मशीन में बना कोड कार्ड को कैप्चर कर लेता है। और इस तरह आपके एकाउंट से पेमेंट कट जाता है। आप अपने बैंक से पेमेंट का लिमिट भी सेट करा सकते हैं। national common mobility card \
PAYMENT,PAYMENT, PAYMENT, PAYMENT, PAYMENT, NCMC
Note: – We give such articles daily through our website liveyojana.com , so you must follow our website.
If you liked this information then like it and share it…
Thank you for reading this article till the end…
Posted by ROHIT KUMAR
FAQ National Common Mobility Card
इसको इस्तेमाल करने के लिए आप अपने बैंक से कांटेक्ट करें। फिलहाल इस कार्ड को 25 बैंकों में ही उपलब्ध कराया गया है और साथ ही अभी यह पेटीएम पेमेंट बैंक पर भी उपलब्ध है। वन नेशन 1 कार्ड को RUPEY द्वारा पासवर्ड किया गया है।
अगर आप इस कार्ड का एटीएम पर इस्तेमाल करते हैं तो 5% का कैशबैक भी मिल सकता है।
कार्ड पर एक खास निशान बनाया गया है। जैसे ही आप इस कार्ड को पेमेंट मशीन के नजदीक लाते हैं तो मशीन में बना कोड कार्ड को कैप्चर कर लेता है। और इस तरह आपके एकाउंट से पेमेंट कट जाता है। आप अपने बैंक से पेमेंट का लिमिट भी सेट करा सकते हैं।