Advertisements

How To Update Pan Card: अब अपने पैन कार्ड में नाम, पता, फोटो और मनचाहा अपडेट करें, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

Update Pan Card online update pan card status pan card mobile number pan card download pdf pan card check

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज हमारे इस नए आर्टिकल में आज हम आपको पैन कार्ड को अपडेट कैसे करें उसकी संपूर्ण जानकारी आजकल के माध्यम से प्रदान करेंगे इसीलिए हमारी यह लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Advertisements

How To Update Pan Card: क्या आप भी अपने पैन कार्ड  मे अपनी  मन पंसद फोटो, Signature, पता और अन्य चीजों को  घर बैठे – बैठे अपडेट  करना चाहते है तो  आपके लिए अच्छी  खबर है कि, अब आप अपने पैन कार्ड  मे  मनचाहा अपडेट  कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेगे कि, How To Update Pan Card?

Update Pan Card online ,status , mobile number ,download pdf ,check ,pan card status check by mobile number

PAN Card update 2023: पैन कार्ड (PAN Card) भारत में महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, इसका उपयोग आयकर भरने से लेकर पहचान के प्रमाण के रूप में भी किया जाता है | लेकिन कई बार लोग पैन कार्ड बनवाते समय उसमें गलती से अपना नाम गलत लिख देते हैं या जन्मतिथि गलत डाल देते हैं | ऐसे में आपको अपने जरूरी काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार पैन और आधार में अलग-अलग जानकारी होने के कारण आईटीआर (Income Tax Return) दाखिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है|अगर आपके पैन कार्ड में भी कोई गलत जानकारी चली गई है, तो आप ऑनलाइन इसे अपडेट PAN Card Update कर सकते हैं |

PAN Card update के तहत यदि आपके पैन कार्ड मे कोई दिक्कत हो और उसे ठीक कराना चाहते है तो अब आप ऑनलाईन के माध्यम से घर पे बैठे ही सिर्फ 5 मिनट मे ठीक कर सकते है | PAN Card Correction के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जैसे :-पैन में जानकारी ऑनलाइन अपडेट PAN Card Update कैसे करें ,इसके ऑफिसियल वेबसाईट ,लगने वाला समय आदि के बारे मे पूरे विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढे ,जिससे हम आपको सारी जानकारी दे सके |

Step By Step Online Process of How To Update Pan Card?

अपने पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे सभी पैन कार्ड धारकों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा, 
  • अब इस पेज पर आप कुछ नीचे की तरफ जाएंगे जहां पर आप पैन डेटा के सेक्शन में बदलाव/सुधार करेंगे और उसी में आपको नीचे की तरफ ही अप्लाई का विकल्प मिलेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा 
  • अब आप सभी पैन कार्ड धारकों को यहां पर आवेदन प्रकार में मौजूदा पैन डेटा/पैन कार्ड के पुनर्मुद्रण में परिवर्तन या सुधार के विकल्प का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपको पूरे फॉर्म को ध्यान से भरना होगा और सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे आपको आपका टोकन नंबर मिल जाएगा जिसे आप सुरक्षित रखेंगे,
  • इसके बाद आपके सामने इसका पूरा करेक्शन फॉर्म खुलेगा जिससे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अंत में, आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन आवंटन करने के बाद भरण के विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद को प्राप्त कर लिया जाएगा आदि।
  • अंत में, इस प्रकार हमारे सभी पैन कार्ड धारक अपने – अपने पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये?

आप में से बहुत से लोगों का पैन कार्ड नही बना होगा और वो अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें जानकारी नही होगी कि online माध्यम से घर बैठे अपना पैन कार्ड Pan Card kaise banaye online in hindi कैसे बनवाए तो आइये हम आपको स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बता देते है-

  • ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे NSDL Pan Card Apply सर्च करना है अब आपके सामने सबसे पहला आप्शन Online PAN Application-NSDL का दिखाई देगा आपको इसी ऑप्शन पे क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जाएगी वहाँ पर सबसे पहले तो आपको ऐप्लिकेशन टाइप के सेक्शन में आना है वहाँ पर आपको न्यू पैन कार्ड इंडियन सिटिजन (form 49A) को सेलेक्ट कर लेना है।
  • और कैटगरी के सेक्शन में अगर आप खुद का अपना पैन कार्ड बना रहे हो तो इंडीविजुअल वाला जो ऑप्शन है उसे ही आपको सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ई मेल आईडी, और मोबाइल नंबर को फिल करना है।
  • उसके बाद एक आप्शन दिया होगा आपको उसे सेलेक्ट कर देना है और कैप्चा कोड फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक टोकन आइडी मिल जाएगी आपको इसे सुरक्षित करके रख लेना है उसके बाद Continue with PAN Application Form पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सामने एक न्य पेज ओपन हो जायेगा वहाँ पर पैन कार्ड को बनाने के लिए तीन मेथड दिए गए होंगे जिसमें से हमें एक का सलेक्शन करना है। pan card mobile number pan card mobile number pan card mobile number pan card mobile number pan card mobile number
  • अब यहाँ पर आप सभी लोग अपने पैन कार्ड पर अगर अपनी खुद की फोटोग्राफ अपलोड करना चाहते हैं तो सिग्नेचर को भी अपलोड करके तो उसके लिए आप सभी को submit scanned images through e-Sign को सिलैक्ट करना है।
  • जिसमे हमें कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने की जरूरत नहीं होगी और यहाँ पर आप सभी का जो पैन कार्ड है फोटो और सिग्नेचर भी उस पे आ जाएगी तो हमे इसे सेलेक्ट करेंगे और इसके बाद में इस फॉर्म में हमें नीचे की तरफ आना है।
  • उसके बाद यहाँ पर हमें बताना है कि पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी हमें चाहिए या नहीं चाहिए उस आप्शन को भी हमे सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद और नीचे स्क्राल करना है। pan card mobile number pan card mobile number
  • उसके बाद नीचे की साइड आपके आधार कार्ड की लास्ट फोर डिजिट फिल कर लेना है और उसके बाद बाकी की सभी पर्सनल डिटेल्स फिल करना है।
  • डिटेल्स फिल करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है अब जैसे हमने क्लिक किया है तो हमारे सामने सोर्स ऑफ इनकम का पेज आ जायेगा जहाँ पर हमें अपनी इनकम के सोर्स बताने है।
  • तो यहाँ पर अगर आप एक स्टूडेंट है आपकी कोई भी इनकम नहीं है तो आप नो इनकम वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है उसके बाद कम्युनिकेशन एड्रेस के सेक्शन में आना है वहाँ पर आपको अपना एड्रेस फिल करना है।
  • उसके बाद हमें टेलीफोन एंड ईमेल आईडी नंबर के सेक्शन में आना है यहाँ पर सबसे पहले आपका जो कंट्री कोड है उससे आपको चूज करना है तो इंडिया का जो कंट्री कोड है उसे आपको सेलेक्ट करना है यहाँ पर बेसिक टेलीफोन आपके पास में नहीं होगा।
  • तो आपको मोबाइल नंबर के सेक्शन में आना है यहाँ पर अपना जो मोबाइल नंबर उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी फिल करना है। pan card check pan card check pan card check pan card check pan card check pan card check pan card check pan card check
  • इसके बाद में Appointing Representative Assessee के अंदर अगर आपकी ऐज 18 साल से कम है तब यहाँ पर रेप्रिज़ेनटेटिव आपको ऐड करने की जरूरत होती है तो आपको Yes कर देना है नही तो आपको इसे No ही रहने देना है।
  • उसके बाद आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने न्य पेज ओपन होगा जहाँ पर आप सभी से आपका एरिया कोड, रेन्ज कोड मांगा जाता है जिसमे की ये जो इन्फॉर्मेशन है ये टेक्निकल हो जाएगी।
  • आपको ये सारी इन्फॉर्मेशन नहीं पता होगी लेकिन जो इंडियन सिटिजन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको अपना स्टेट और शहर सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद एरिया कोड को सेलेक्ट करने के बाद आपको Next के आप्शन पर क्लिक कर देना है। update pan card status update pan card status update pan card status update pan card status update pan card status
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा उसके बाद वहां पर आधार कार्ड वाले आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद में प्रूफ ऑफ़ एड्रेस और बर्थ प्रूफ के सेक्शन में जाकर भी आधार कार्ड सेलेक्ट कर लेना है लेकिन अगर आपके पास में कोई अन्य डॉक्यूमेंट है तो आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। update pan card status update pan card status
  • आप तीनों ही डॉक्यूमेंट में केवल एक आई डी प्रूफ ही देकर के हम अपना पैन कार्ड Pan Card kaise banaye online in hindi बना सकते हैं इसके बाद में डिक्लेरेशन के सेक्शन में आना है यहाँ पर कुछ डिटेल्स फिल करना है उसके बाद आप अपनी मर्जी की फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड कर सकते हो। pan card download pdf pan card download pdf pan card download pdfpan card download pdf
  • फोटो की मैक्सिमम साइज 50KB होनी चाहिए उसके बाद नीचे की साइड में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड का एक आप्शन दिखाई देगा और ऊपर जो भी हमने प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, प्रूफ ऑफ़ आइडी, प्रूफ ऑफ बर्थ के तौर पर डॉक्यूमेंट सेलेक्ट किये है वही डॉक्यूमेंट आपको यहाँ पर भी सेलेक्ट करना है। pan card download pdf pan card download pdf pan card download pdf
  • तो वहां पर हमने अगर आधार सेलेक्ट किया है तो यहाँ पर हमे अपना आधार ही सेलेक्ट करना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक न्य फॉर्म ओपन होगा जहाँ पर आपसे आधार कार्ड के फर्स्ट 8 डिजिट मांगे जाएंगे वो फिल करना है।
  • इसके बाद नीचे दी गयी सभी डिटेल्स को फिर से एक बार अच्छे से चेक कर लेना है अगर कुछ करेक्शन करना है तो आप एडिट के आप्शन पर क्लिक करके करेक्शन कर सकते है लेकिन अगर सब सही है तो हमें प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने पेमेंट गेटवे का एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको पैन कार्ड को बनाने के लिए हमें ऑनलाइन ही फीस का पेमेंट करना होगा यहाँ पर आपको 106.90/- आपको फीस जमा करना है।
  • उसके बाद आइ एग्री के ऑप्शन पे क्लिक करना है और प्रोसीड टू पेमेंट के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है और उसके बाद पे कन्फर्म के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
  • तो अब हमारे सामने पेमेंट गेटवे का पेज ओपन हो जायेगा जहाँ पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर भीम यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया जा सकते हैं पेमेंट होने के बाद पेमेंट को वेरिफाइ किया जाता है अब पेमेंट करने के बाद इस पेज को आपको क्लोज़ नहीं करना है।
  • आपको थोड़ा सा वेट करना है अब आपका जो पेमेंट है वो सक्सेस हो करके ट्रान्जेक्शन आईडी आप सभी के सामने दिख जाएगी उसके बाद आधार के थ्रू अपनी का जो ऑप्शन है वो दिखाई देता है जहाँ पर टर्म ऐंड कंडिशन को एक्सेप्ट करना है।
  • और OTP Authentication के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपके आधार कार्ड पर जो भी मोबाइल नंबर पंजीकृत होगा उस पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी आपको फिल करना है।
  • अब आपके सामने eSign का एक पेज आता है जहाँ पर अगर हम eSign ऑनलाइन ही कर लेते हैं तो हमें फिजिकल डाक्यूमेंट्स नही भेजना पड़ेगा तो आपको eSign के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद में हमे अपना आधार नंबर, वर्चुअल आइडी फिल करना है।
  • और सेन्ड ओटीपी का ऑप्शन पे क्लिक कर देना है अब आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा हमे ओटीपी फिल करना है और वेरिफाइ ओटीपी के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
  • क्योंकि हमारा जो ओटीपी से वेरिफिकेशन है वो सक्सेस्स्फुल्ली हो जायेगा इसी के साथ में हमारे पैन कार्ड को बनाने के लिए जो ऐप्लिकेशन है वो भी दर्ज हो चुकी है अब हमें इस पैन कार्ड को बनाने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगा NSDL की तरफ से हमें एक स्लिप भी जेनरेट करके दी जाएगी।
  • जिसमे इस स्लिप को अगर आपको देखना है तो विदाउट कोई सिंबल के आपको अपनी जो डेट ऑफ़ बर्थ है वो बॉक्स में आपको फिल करना है तो अब आपके पैन कार्ड की जो ऐप्लिकेशन है वो दिख जाती हैं।
  • आपका ये पैन कार्ड पूरी तरीके से ऑनलाइन बनाया जाता है जिसमें की 48 घंटे से लेकर के सेवन डेज़ के अंदर आपका पैन कार्ड जेनेरेट हो जाता है जो आपको ईमेल और एसएमएस के माध्यम से नोटिफिकेशन मिल जाता है।
  • आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो इसी के साथ में आपका जो फिजिकल पैन कार्ड है वो भी आपका 7 से 15 दिनों के अंदर पोस्ट के माध्यम से आप सभी के घर के एड्रेस पर सेंड कर दिया जाता है।
  • इसका जो पोस्ट का ट्रैकिंग नंबर है वो भी आपको एसएमएस के माध्यम से मिल जाता है जिसके माध्यम से आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर अपना पैन कार्ड है उसको ट्रैक कर सकते हो।
  • तो इस तरीके से आप अपना जो पैन कार्ड Pan Card kaise banaye online वो ऑनलाइन ही बना सकते हो।

पेमेंट के बाद ऐसे करें अपडेट

  • शुल्क का भुगतान करने के बाद, आवेदक को बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजेक्शन नंबर प्राप्त होगा।
  • दोनों को सेव करें और ‘जारी रखें’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ‘Aadhaar card’ के नीचे वाले बॉक्स में ‘Authenticate’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • ‘continue with e-sign पर क्लिक करें और ई-केवाईसी के बाद ओटीपी जनरेट करें। (आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा)
  • ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें।

PAN Card update 2023 Important Documents

पैन कार्ड में नाम बदलने (Name Change in PAN Card)  के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की ज़रुरत होती है:

Advertisements
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आई.डी.
  • समाचार पत्र विज्ञापन में छपा बदला हुआ नाम
  • पासपोर्ट
  • शादी के बाद उपनाम बदलने के मामले में पति का पासपोर्ट

PAN Card में ऐसे बदलें अपना नाम

  • आवेदक को सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट या इस लिंक पर जाएं और लॉगिन करें – (Update PAN Card)
  • इसके बाद ऊपर बाईं ओर ‘Application Type’ पर जाएं और ड्रॉप डाउन से ‘Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card’ का विकल्प चुनें।
  • आवेदक अब अपने पैन कार्ड की कैटेगरी चुनें।
  • इसके बाद आवेदक एप्लिकेशन मेनू पर जाएं।
  • आवेदक अब अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और मौजूदा पैन नंबर भरें।
  • इसके बाद केप्चा कोट डालें।
  • आवेदक अब इसके बाद ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदक अब सबमिट करने के बाद यूजर को पेमेंट का ऑप्शन दिया जाएगा। यहां वे बदलाव के लिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
  • पैन सुधार के लिए जाने से पहले, कार्ड धारक को पता होना चाहिए कि नाम, जन्म तिथि में परिवर्तन पर शुल्क लगाया जाता है। इसके लिए आपको 96 रुपये (85 रुपये आवेदन शुल्क और 12.36 फीसदी सर्विस टैक्स) का भुगतान करना होगा |

FAQ’S How To Update Pan Card

✅How many times does it take to update PAN card?

There is not a stated time declared by the Authority. But, Normally it takes almost 15–30 days for rectification in PAN data. You can wait & check status of your rectification request online using acknowledgement number provided to you. Follow below steps for correction/change in name in PAN card.

✅What documents required for PAN update?

desired in PAN particulars should be supported by any one or combination of the relevant documents mentioned below :
Document acceptable as proof of identity, address and date of birth as per Rule 114 of Income Tax Rules, 1962.
Proof of Identity.
Proof of Address.
Proof of date of birth.

✅Is it mandatory to update PAN card?

A PAN Card is required to file Income Tax Returns, and it is important that all the details on the card are updated and correct to the latest date.

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

This is a new paragraph added to the author box.

Leave a Comment

Advertisements